इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट / तीन कारोबारी दिन में डाउ जोंस में दूसरी बार लोअर सर्किट लगा, इंडेक्स करीब 3,000 अंक नीचे 20,188 पर बंद हुआ

न्यूयॉर्क. 1987 के ब्लैक मनडे के बाद 2020 में वॉल स्ट्रीट ने एक बार फिर सबसे बड़ी गिरावट देखी। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद आर्थिक गतिविधियों को सुधारने के लिए फेडरल रिजर्व, लॉमेकर्स और व्हाइट हाउस द्वारा उठाए अप्रत्याशित कदमों से निवेशकों में घबराहट फैल गई। डाउ जोंस 2997.10 अंक या 12.93% गिरकर 20,188.50 पॉइंट पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट में 12.32% और एसएंडपी में 11.98% की गिरावट आई। नैस्डैक 970 अंक गिरकर 6,904.59 पर बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 324 अंक नीचे 2,386.16 पर बंद हुआ।